Aakash Anand Marriage… सुर्खियों में है आकाश आनंद की शादी
1 min read

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के भतीजे और बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद और डा प्रज्ञा की शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। आकाश आनंद और प्रज्ञा का विवाह बौद्ध रीति रिवाज से हुआ है।वर और कन्या पक्ष में पूरे देश के बहुजन समाज के लोग ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने हैं।
शादी समारोह में शामिल हुए बसपा (BSP) के प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से अपनी उपस्थिति के साथ आकाश , प्रज्ञा के साथ बहन मायावती के फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। सभी अम्बेडकर वादी संगठनों के समूहों पर बधाई और शुभकामनाएं देने का क्रम जारी है।
आकाश आनंद और प्रज्ञा का विवाह 26मार्च को रात दस बजे सम्पन्न हुआ है। बौद्ध भिक्षु ने बौद्ध धर्म के अनुसार विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। बसपा सुप्रीमो मायावती (MAYAWATI) राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ के साथ देश के सभी राज्यों के प्रमुख बसपा पदाधिकारियों , पूर्व और वर्तमान सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने नव विवाहित युगल के सुखद जीवन के लिए मंगल कामनाएं की,साथ ही अपनी नेता बहन मायावती के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की भी कामना की।
शादी समारोह में शामिल बामसेफ के ओंकार नाथ भारती ने कहा कि देश में कुछ संगठन झूठे सवाल करते हैं कि बहन मायावती जी कब बौद्ध धर्म ग्रहण करेंगी। बहन जी का परिवार हमेशा से ही बुद्धिस्ट रहा है । उन्होंने कभी दिखावे का काम नहीं किया। बहुजन समाज ही कांशीराम (KANSIRAM)
की तरह बहन जी का भी परिवार है आकाश आनंद की शादी में उन्होंने अपने पूरे परिवार को बुलाया था।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम,पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार, पूर्व एम एल सी नौशाद अली, पूर्व एम एल सी दिनेश चन्द्रा,डा विजय प्रताप गौतम, प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर बाबू राम करन, मास्टर मुन्ना लाल, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश कमल, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार,डा ओम प्रकाश गौतम,वरिष्ठ बसपा नेता रामदेव पासी, किरन सिंह ,रामफल फौजी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इन्द्र पाल गौतम रामचंद्र,राम मिलन भारती, धर्मेंद्र भारती,,डा सुनील दत्त, संजय कुमार कोरी ,
राम केवल सरोज, चौधरी मुइनुद्दीन गामा, लक्ष्मण प्रसाद, शिवराम, विकास कुमार, विजय गौतम, महादेव मौर्य, त्रिभुवन दत्त, संतोष कुमार गौतम, जिला पंचायत सदस्य नम्रता जायसवाल, ज्योति वर्मा, रामदेव लहरी, जगन्नाथ पाल आदि ने नवविवाहित जोड़े को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र यादव