विपक्षियों ने प्रधान के भाई पर किया जानलेवा हमला ,मुकदमा दर्ज
1 min read
अमेठी I बीती शाम विपक्षियों द्वारा प्रधान के भाई पर जानलेवा हमला किया है I जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है I जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है I सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की I
मिली जानकारी के अनुसार थाना जगदीशपुर के ग्राम मछरिया में दो पक्षों में गुरुवार को जामो थाना अंतर्गत लगने वाली सरकारी शराब की दुकान के पास किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को पीटा I
जब उसने घरवालों को सूचना दी तब दूसरे पक्ष के भी लोग मारने वाले व्यक्तियों को खोजने लगे खेत में गेहूं की सिंचाई करते हुए मछरिया के प्रधान अखिलेश सिंह का भाई अनिल कुमार सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह मिला, जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया, शोरगुल सुनने पर आसपास के लोग दौड़े तब जाकर विपक्षियों द्वारा उसे वहीं गंभीर घायल अवस्था हालत में छोड़कर भाग निकले I
पीड़ित के भाई एवं मछरिया के प्रधान अखिलेश सिंह पुत्र जय बहादुर ने लिखित शिकायत पुलिस को दी है I तहरीर के मुताबिक पीड़ित के भाई ने लिखा है कि अशोक मिश्रा पुत्र चिंतामणि मिश्र, हरिओम मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा तथा अर्पित मिश्र निवासी गण मछरिया थाना जगदीशपुर,जनपद अमेठी द्वारा लाठी ,डंडे , सरिया एवं धारदार हथियारों से लैस होकर अनिल कुमार पर टूट पड़े I जिन्हें गम्भीर चोटें आयी हैं I
जामो थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई ने तहरीर दे दी है, जिसके तहत आईपीसी धारा 323, 504, 506, 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया I आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी I
बोले अधिकारी…
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि
थानाक्षेत्र जामो के ग्राम मछरिया में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना से संबन्धित घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक जामो को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु आदेश-निर्देश दिए गए।