BLAST : कानपुर में मेस्टन रोड़ पर स्कूटी में धमाका, मचा हड़कंप
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
कानपुर, उप्र।
कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार देर शाम एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में शाम करीब 7:30 बजे हुआ। धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग सहम गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
धमाके में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बोले कानपुर पुलिस कमिश्नर
संयुक्त पुलिस कमिश्नर (क़ानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि दो स्कूटी में विस्फोट हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। धमाके को लेकर सभी एंगल पर ध्यान रखा जायेगा। सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया गया है, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस स्कूटी के मालिकों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाका कैसे हुआ। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं और उनकी जांच की जा रही है।