CRIME NEWS : एनडीपीएस और चोरी से अर्जित 55 लाख की संपत्ति कुर्क
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
शातिर अभियुक्त मो0 वकील द्वारा चोरी एवं एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार) से अर्जित की गई सम्पत्ति/जमीन (कीमत 55 लाख रुपये) थाना इन्हौना जनपद अमेठी पुलिस द्वारा जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में 13 जनवरी को मु0अ0सं0 32/25 धारा 23(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना इन्हौना जनपद अमेठी के अभियुक्त मो0 वकील पुत्र स्व0 शरीफ निवासी वार्ड कुरैशी मकान नंबर 123 थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी द्वारा चोरी एवं एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार) से अर्जित की गई 55 लाख रुपये की सम्पत्ति (जमीन) को थाना इन्हौना जनपद अमेठी पुलिस द्वारा जब्त किया गया ।
उक्त सम्पत्ति अभियुक्त द्वारा चोरी एवं एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार) से अर्जित की गई थी एवं अपने परिजनों के नाम से बनाई गई थी ।
मो0 वकील एक शातिर अपराधी है जो गैंग लीडर के रूप में अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये चोरी, मादक पदार्थों के अवैध संव्यवहार एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर चोरी, एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत हैं ।

जब्त की गई सम्पत्ति-
03 प्लाट (कीमत 55 लाख रुपये)
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
1. राकेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज जनपद अमेठी मय टीम ।
2. विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष इन्हौना जनपद अमेठी मय टीम ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 41/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 93/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 226/24 धारा 03(2), 317(2) बीएनएस थाना जामो जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 32/25 धारा 23(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।

