BREAKING NEWS : 36 घंटे का आतंक… फिर अचानक तेंदुए की रहस्यमयी मौत!
1 min read

REPORT BY VIJAY KUMAR YADAV
NEWS DESK LUCKNOW।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में करीब पिछले 36 घंटे से आतंक का पर्याय बने तेंदुए की बीती रात मौत हो गई। इसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में जिले के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के नेवादा गांव के किनारे मिला है। माना जा रहा है कि तेंदुए को ग्रामीणों ने मारा होगा।
वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों की मदद से करीब 36 घंटे अभियान संचालित किया लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली, फिर शनिवार रात नेवादा में तेंदुए की मौत हो गई।
बताते चलें कि शनिवार को खेत में काम कर रहे किसानों तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तीन लोग को गंभीर चोटे आई, जिसमें से दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक सीएचसी मुसाफिरखाना में इलाज हो रहा है।
इतना ही नहीं प्रशासन व वन विभाग की टीमें ज़ब घटनास्थल पर पहुंची थी तब खूंखार तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया था लेकिन गाड़ियों का शीशा चढ़ा होने के कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो पाई थी।
मुसाफिरखाना के उपाजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया ने बताया कि तेंदुए की मौत हो चुकी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक तेंदुआ भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में मर गया है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक रात में तेंदुए ने भैंस के बछड़े पर हमला कर दिया था, इसी दौरान भैंस का पैर तेंदुए पर पड़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल तेंदुए की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है। लेकिन क्षेत्र वासियों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि खूंखार तेंदुआ मर चुका है और आतंक के साये में जी रहे लोग राहत महसूस कर रहे हैं।