BREAKING NEWS : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, पिकप से टकराई एम्बुलेंस, 5 की मौत
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 59.7 किलोमीटर पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें हरियाणा से बिहार लाश लेकर जा रही एंबुलेंस सामने चल रही पिकअप से टकरा गई। एंबुलेंस में सवार 6 लोगों में से 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। है।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो लोग एम्बुलेंस में फंसे हुए थे। उन्होंने किसी तरह से 4 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा शख्स फंसा रह गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह डैमेज हो गई। ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति बुरी तरह फंस गया था। करीब 20 मिनट तक दोनों तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की टीम ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना का विवरण
शव लेकर आ रही एंबुलेंस पिकअप से टकराई, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वाले पांच में दो ड्राइवर भी शामिल है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना बाजार शुकुल क्षेत्र के चौरा गांव के पास माइल स्टोन संख्या 59.70 पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फिरोजपुर में रहने वाले अशोक शर्मा की मौत के बाद शव को लेकर बिहार के समस्तीपुर स्थित पैतृक गांव ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस में उनके बेटे रामभद्रपुर निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा (26), गांव के ही रवि शर्मा (28), रिश्तेदार फुलो शर्मा (45) निवासी रवि टोला, हथौड़ी और पुरनाही गांव निवासी शंभू राय (46) सवार थे। वाहन चला रहे हरियाणा के नूंह जिले के आबिद (28) और सरफराज (30) भी साथ में थे।
रविवार सुबह एम्बुलेंस ने आगे चल रही पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राजकुमार, रवि, फुलो, आबिद और सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंभू राय गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल और फिर एम्स रायबरेली रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही डीएम संजय कुमार चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, यूपीडा टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के बाद वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को झपकी आना माना जा रहा है।
ये है मृतकों की जानकारी
1.राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, निवासी राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार ।
2.रवि शर्मा पुत्र बलराम, निवासी राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार ।
3.सरफराज निवासी नालहर हरियाणा ।
4.आबिद पुत्र हामिद निवासी फिरोजपुर थाना व जनपद नूह हरियाणा ।
5.फुलो शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा, निवासी रवि टोला थाना हथौड़ी जनपद समस्तीपुर बिहार ।
घायल का नाम पता-
1.शम्भूराय पुत्र योगेश्वर राय नि0 पुरी नाही थाना वारिस नगर समस्तीपुर बिहार ।