इमरान बने पलिया पूरब के प्रधान
1 min read

अमेठी।
त्रिस्तरीय पंचायत के उप चुनाव के तहत रिक्त चल रहे पलिया पूरब के प्रधान पद के लिए गुरुवार को हुए मतदान प्रक्रिया के बाद संपन्न हुई मतगणना में दिवंगत प्रधान दोस्त मोहम्मद के पुत्र इमरान अहमद उर्फ फैजान खान ने जीत दर्ज की ।
शनिवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुई ।मतगणना में इमरान अहमद उर्फ फैजान खान को 743 मत अभिषेक प्रताप सिंह को 576 मत व तीसरे प्रत्याशी लक्ष्मी देवी को 256 वोट हासिल हुए ।वही मतगणना में 56 मत अवैध घोषित किए गए।गुरुवार को संपन्न हुए मतदान प्रक्रिया में कुल 1631 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था ।
मतगणना प्रक्रिया में फैजान ने अभिषेक प्रताप सिंह को 167 मतों से शिकस्त दी।गत वर्ष पलिया पूरब के प्रधान रहे दोस्त मोहम्मद का आकस्मिक निधन हो गया था ।चुनाव अधिकारी नरेंद्र पांडेय ने मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशी फैजान खान को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा ।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह इंस्पेक्टर हंसराज कुशवाहा भारी पुलिस फोर्स के साथ ब्लॉक कार्यालय में मौजूद रहे।