जेल से पेरोल पर छूटे पूर्व मंत्री, अपनों को पाकर हुए भावुक
1 min read

अमेठी। बेटी की शादी के लिए पेरोल पर एक सप्ताह के लिए जेल से बाहर आए पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति मंगलवार की देर शाम अमेठी पहुंचे। रास्ते में कई जगह समर्थकों ने उन्हें रास्ते में रोक कर मुलाकात की। समर्थकों की भीड़ के बीच पूर्व मंत्री भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की छोटी बेटी की शादी पांच मार्च को है। बेटी के हाथ पीले करने के लिए उन्होंने जेल से बाहर आने की अनुमति मांगी थी। काफी प्रयास के बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए पेरोल मिला है। मंगलवार को शाम पांच बजे जेल पुलिस की अभिरक्षा में उन्हें घर जाने के लिए बाहर आने की अनुमति मिली।
सपा नेता अरुण प्रजापति के साथ तमाम समर्थक पूर्व मंत्री को घर लाने के लिए मंगलवार की सुबह ही लखनऊ पहुंच गए थे।
विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों और चट्टी चौराहों पर सुबह से ही पूर्व मंत्री के जेल से बाहर आने की चर्चा थी।आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में मंगलवार की रात ही पूर्व मंत्री से मिलने और नजदीक से उनका हालचाल लेने के लिए परसांवा पहुंच गए। ग्राम प्रधान रामशंकर प्रजापति के साथ गांव की जनता आधी रात तक जगती रही। पूर्व मंत्री लगभग पौने आठ बजे नगर स्थित सगरा तिराहे पर पहुंचे। जयकिशन की अगुवाई में पूर्व मंत्री के समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आगे बढ़ने पर मक्खनलाल अग्रहरि ने स्वागत किया।
समर्थकों ने किया गायत्री का जोरदार स्वागत
अम्बेडकर तिराहे पर सुधीर रंजन द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने गाड़ी में बैठे हुए पूर्व मंत्री को मालाएं पहनाई। पंजाब नेशनल बैंक के पास केवला देवी की अगुवाई में लोगों ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का स्वागत किया।पूर्व मंत्री लगभग छः साल बाद गांव आए हैं । उनके विरुद्ध 18फरवरी2017को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।15मार्च,2017को पूर्व मंत्री जेल गए थे। जेल से बाहर आने के लिए परिजनों की ओर से पुरजोर कोशिश के बावजूद उन्हें पेरोल नहीं मिला। बेटी की शादी के लिए परसांवा पहुंचे पूर्व मंत्री का समर्थकों ने जगह जगह स्वागत किया। समर्थकों के बीच लम्बे समय बाद प्रसन्नता के भाव दिखे।
लंबे काफिले के साथ पंहुचे अपने निवास
पूर्व मंत्री के वाहन के साथ दो दर्जन से अधिक वाहनों में समर्थक भी उनके साथ चल रहे थे।सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शम्भू नाथ यादव, सपा नेत्री गुड्डा देवी,वरिष्ठ सपा नेता महावीर कश्यप, श्री नाथ यादव,हरीलाल प्रजापति, डब्लू पाल, बृजेन्द्र श्रीवास्तव , सुशील जायसवाल , संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।