घर जा रहे हैं चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या
1 min read

अमेठी I
जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत चाचा और भतीजे को सोमवार की देर शाम घर जाते समय रास्ते में घात लगाए लोगों ने गोलियों से भून डाला I गोलियों की तरह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है I
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भदौर प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव देर शाम अपने चाचा सुरेश यादव संग्रह अमीन को मुसाफिरखाना कस्बे से लेकर बोलेरो से घर आ रहे थे कि दादरा गांव के पास ईंट भट्टे के पास घात लगाए हुए हथियारबंद लोगों ने घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग की I जिससे चाचा और भतीजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए I
सूचना पर मौके पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले आई जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया I दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई I वहीं प्रशासन में हड़कंप मच गया I जिलाधिकारी से लेकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है I
घटना पर बोले एसपी….
दादरा में हुए हत्याकांड के संबंध में पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी का कहना है कि घटना दादरा गांव के पास की है, भदौर के दो लोगों को जहां गोली मारी गई है I जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया I लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है I परिजनों के अनुसार हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही है I
पहले भी हो चुका है सुरेश पर हमला
परिजनों ने बताया कि सुरेश पर पहले भी हमला हो चुका है, जिसमें उन्हें गोली लग चुकी है,लेकिन बच गए थे I अपनी सुरक्षा के लिए सुरेश ने शस्त्र के लिए अप्लाई किया था I लेकिन लाइसेंस नहीं बन सका, लाइसेंस बनवाने के लिए सुरेश ने कोर्ट का भी सहारा लिया था I प्रशासन से बार-बार गुहार करने के बावजूद भी सुरेश को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी I कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही अवश्य देखने को मिल रही है I
हत्याकांड का मुद्दा सदन में उठाएंगे विधायक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिले I परिजनों को आश्वासन दिया कि इस घटना का मुद्दा सदन में उठाएंगे I दोषियों को जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा I