ईडी के छापेमारी में मिले करोड़ों कैश मिले
1 min read
कोलकाता।
केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बड़ी छापेमारी की है जिसमें कोलकाता के एक ट्रांसपोर्टर के यहां भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है नोटों की गिनती के लिए आठ मशीनें लगाई गई हैं पश्चिम बंगाल से करप्शन के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं I मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने शनिवार को कोलकाता के गार्डन अरेंज इलाके में ट्रांसपोर्टर कारोबारी निसार खां के ठिकानों पर छापेमारी किया ।जहां से ईडी को बड़ी मात्रा में नगदी कैश बरामद हुए हैं I बता दें कि मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन से संबंधित चल रही जांच में 10 सितंबर को प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई थी I ईडी ने मोबाइल गेमिंग कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी करके 17 करोड़ का कैश बरामद किया है, जो कि पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर मिली बड़ी रकम के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी नगद कैश बरामद की है I यह छापे मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता की अदालत में फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पार्क सेंट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से संबंधित है I छापेमारी के बाद ही राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई । टीएमसी के वरिष्ठ मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि उनकी पार्टी का आरोपी से कोई लेना देना नहीं है I ये निवेशकों को भड़काने के लिए छापेमारी की जा रही है I वही भाजपा ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ है I