लिवाना स्वीटस अग्निकांड में अधिकारियों पर गिरी गाज
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2022/09/file_b8c054.jpeg)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लिवाना में 05 सितंबर को लगी आग की घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त /आयुक्त लखनऊ मंडल से जांच कराई गई I जांच में अग्निशमन विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्त विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) एवं आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्रथम दृष्टया बरती गई अनियमितताओं एवं लापरवाही के दोषी करार देने पर संबंधित विभागों के सेवारत अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने तथा सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध प्रचलित नियमों के नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है l जिन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है I तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी सुशील यादव सम्प्रति सेवानिवृत्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभय भान पांडेय, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय योगेंद्र प्रसाद ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ऊर्जा विभाग के सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विजय कुमार राव, अवर अभियंता आशीष कुमार मिश्रा, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, नियुक्ति विभाग के पीसीएस तत्कालीन विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार मिश्र, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के तत्कालीन अधिशासी अभियंता सम्प्रति सेवानिवृत्त अरुण कुमार सिंह, तत्कालीन अधिशासी अभियंता सम्प्रति सेवानिवृत्त ओम प्रकाश मिश्रा, तत्कालीन सहायक अभियंता राकेश मोहन, तत्कालीन अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, तत्कालीन अवर अभियंता रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन अवर अभियंता सम्प्रति सेवानिवृत्त गणेशी दत्त सिंह, तत्कालीन अवर अभियंता जय वीर सिंह, मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण रामप्रताप एवं आबकारी विभाग से तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ संतोष कुमार तिवारी, तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 लखनऊ अमित कुमार श्रीवास्तव, उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मंडल जयंत उपाध्याय शामिल हैं I