पूर्व मंत्री पर रेप मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला गिरफ्तार
1 min readसपा सरकार में खनन मंत्री रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली लगाने वाली महिला को गोमती नगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट निवासी महिला खिलाफ एक मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी रंगदारी के जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं कोर्ट में पेश ना होने के कारण कोर्ट ने धोखाधड़ी रंगदारी के मामले में तुतारी वारंट जारी कर दिया था I पुलिस ने देर शाम शनिवार को महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है सोमवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा I बता दे कि महिला ने अमेठी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं सपा सरकार में रहे पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर महिला से रेप का आरोप लगाया था जिस पर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें सजा भी हुई ,वह आज भी जेल पर है I मौजूदा समय में गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी देवी अमेठी विधानसभा से विधायक हैं I