अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना…..
1 min read

बांदा I अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना घर से घसीट ले जाऊंगा I पिता के साथ स्कूल जा रही युवती से शोहदों ने सरेआम की छेड़खानी, हाथ पकड़कर घसीट ले जाने की कोशिश, एफआईआर दर्ज हुई I
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बांदा में शोहदों के कारनामे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं I शोहदों की दबंगई देखिए छात्रा अपनी पिता के साथ स्कूल जा रही थी, सरेआम उसके साथ छेड़खानी कर दी I विरोध करने पर हाथ पकड़कर घसीट ले जाने की कोशिश किया I जब युवती ने शोर मचाया तो शोहदे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इतना ही नही ठीक उससे पहले शोहदों ने युवती के पिता को फोन कर धमकियां दी, कहा कि अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो वरना घर से घसीट ले जाऊंगा।
पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल एसपी के आदेश पर मामले में गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है। ASP का कहना है कि विवेचना की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है। जहाँ की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वो मंगलवार को पिता के साथ स्कूल जा रही थी, रास्ते मे गाड़ी पंचर हो गयी, पिता गाड़ी ठीक कराने चले गए, उसी दौरान दो शोहदे बाइक से आये, छेड़खानी करने लगे I विरोध करने पर हाथ पकड़ घसीटने की कोशिश की, दरिंदो से बचने के लिए छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया, पिता और आसपास के लोगो के आने से आरोपी शोहदे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।