आपरेशन सुरंग का दिखा रंग,मिर्ची झोंक गैंग का खुलासा,दो गिरफ्तार
1 min readहरदोई। पुलिस ने आपरेशन सुरंग के तहत आंखों में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले मिर्ची झोंक गैंग का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस गिरफ्त में आने वाले शातिरों के पास से लूटे गए ज़ेवरात, तंमचे, कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद की है।
बताते चलें कि पिछले दिनों पाली,बेहटा गोकुल और लोनार इलाके में आंख में मिर्चा झोंक कर लूट की ताबड़तोड़ वारदातें हुई थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने इसके खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। सोमवार को एसएचओ लोनार विनोद कुमार यादव, एसओजी प्रभारी ब्रजेश कुमार मिश्रा, सर्विलांस टीम प्रभारी प्रेमसागर सिंह अपने साथियों के साथ सोमवार को हुसैनपुर सहोरा के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम के रोकने पर उस पर सवार युवकों ने वहां से भागना चाहा,उसी बीच पुलिस जवानों ने उनको बावन रोड शारदा नहर पुल के पास से दबोच लिया।
पुलिस पकड़ में आए युवकों के पास से तीन जोड़ी झाले,एक कुंडल,दो तमंचे, पांच कारतूस,दो मोबाइल और एक बाइक नंबर यूपी-27/एजे/9827 बरामद की गई है। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि युवकों ने अपना नाम राघवेन्द्र सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी बघौरी लोनार और आलोक सिंह पुत्र विष्णु कुमार सिंह निवासी पुरौली दोनार बताया। जबकि एक साथी पहले ही फरार हो गया था। राघवेन्द्र और आलोक ने कुबूल किया कि उन्होंने 30 जनवरी को पाली में नकटौरा रोड पर,एक फरवरी को बेहटा गोकुल के तौकलपुर,उसी दिन लोनार थाने के निज़ामपुर और 4 फरवरी को लोनार थाने के ही सकरौल नस्यौली रोड पर आंखों में मिर्च झोंककर कर वारदातों को अंजाम दिया था।
राघवेन्द्र सिंह मिर्ची झोंक गैंग का मास्टरमाइंड है। उसका गैंग उसी के इशारे पर वारदातों को अंजाम तक पहुंचाया करता था। एसपी राजेश द्विवेदी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम से नवाज़ा है।शायद ऐसा पहली बार हुआ,जब अच्छा काम करने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम दिया गया। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हज़ार और कांस्टेबिल त्रिवेश उको पांच हज़ार का ईनाम दिया है।