आरोपी की बहनों पर अभद्र टिप्पणी बना मौत का कारण
1 min read 
                
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में शहाबपुर नहर के पास दो दिनों पूर्व अज्ञात युवक का लहूलुहान शव पुलिस ने बरामद करके 24 घंटो के भीतर उसके परिजनों का पता लगा लिया था। शिनाख्त होने से पूर्व पुलिस हत्यारो को तलाश शुरू कर चुकी थी। जिसमे उसे 24 घंटे के भीतर ही सफलता मिली और दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनकी निशादेही पर लूट की सियाज़ कार, मृतक का सामान तथा हथियार भी बरामद कर लिए।
ज्ञात हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के पीरबटावन बाल्दा रोड निवासी कलीम पुत्र सगीर बीती 31जनवरी को अपने बड़े भाई सलीम को घर छोड़कर कार से निकल गया था। उसके बाद दो तारीख को उसका लहूलुहान शव मसौली थाना क्षेत्र में शहाबपुर में पड़ा मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सर्विलांस, डॉग स्क्वायड टीमों के साथ मौके पर पहुंच कर गहन छानबीन कराई थी। जिसके बाद रामनगर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने स्वाट और सर्विलांस टीमों को गठित की थी।
जिसमे उसे मैनुअल इंटेलिजेन्स के जरिये सफलता मिली और कोतवाली नगर क्षेत्र में मोहल्ला पीरबटावन निवावी दो आरोपी जिनमें आमिर पुत्र मो. इमरान व सारिक पुत्र फरीद अहमद को बांसा तिराजे के पास से दबोच लिया। दोनों के कब्जे से सियाज़ कार, मोबाईल पर्स, तमंचा, कारतूस, नगदी और कत्ल में प्रयोग लाया गया चाकू भी बरामद किया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने पत्रकारों को बताया कि हत्यारो द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक कलीम की कार को कटवा कर बेचने की योजना बनाई थी। लेकिन समय रहते पुलिस टीमों ने हत्यारो को गिरफ्तार करके उनकी आगे की योजना को विफल कर दिया।
आरोपी आमिर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कलीम अहमद उसका दोस्त था, जिसके साथ जुआँ और सट्टा खेलने काफ़ी में रूपये हार गया था और आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। कलीम उसके घर के पास जैनुल की सैलून की दुकान पर जाकर खड़ा होता और घर की तरफ देखता था। जहाँ जैनुल की दुकान पर कलीम से पैसो की मदद मांगने पर उसने बहनो के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। तभी उसकी मौत की योजना बनाई और पैसो का लालच देकर छाया चौराहा बुलाया जिसके बाद शहाबपुर ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                            