पुरानी रंजिश को लेकर दो व्यवसाई पक्षों में जमकर हुई मारपीट
1 min read
रायबरेली । पुरानी रंजिश को लेकर दो व्यवसाई पक्षों में जमकर लाठी-डंडों ईट पत्थर व चाकू से मारपीट की गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग चोट खाए हुए हैं। पुरानी रंजिश के चलते कस्बा सलोन के ऊंचाहार रोड पर रविवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे कुछ नामजद दबंगों ने कस्बा के व्यवसाई पुत्र अनुज कुमार पुत्र बुधई साहू पर लाठी-डंडों हाकी चाकू से हमला कर उसकी गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए कार में रखे ₹100000 व सोने की चेन छीन ली गई।
पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कस्बा निवासी शिवा साहू सत्यम साहू रवि साहू घनश्याम साहू पुत्र श्री प्रसाद व कुछ अन्य लोगों को नामजद करते हुए मारपीट लूट गाड़ी क्षतिग्रस्त करने की तहरीर पुलिस को दी है। वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गंभीर चोट भी बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन भेजा।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय सहित जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व प्रतापगढ़ दोनों पक्ष बारात में गए थे वहां किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था I उसी विवाद को लेकर आज दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है I जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है उन्होंने नगदी और सोने की चेन जैसे लूट की घटना से इनकार किया है कहा कि किसी प्रकार की लूट नहीं हुई बल्कि मारपीट हुई है।
धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत रविवार को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगो को 9 आधार कार्ड व एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर उन्हें सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा धनापुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्तगण विशाल पासी पुत्र होरीलाल निवासी सैदलीपुर मजरे अशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली व मो0 आरिफ पुत्र खलील अहमद निवासी छोटा घोसियाना मजरे अशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को 09 अदद आधार कार्ड, 01 कूटरचित अगुष्ठ छाप नमूना, 02 अदद मौबाइल फोन सहित थाना क्षेत्र के धनापुर नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया I
जिनके विरूद्ध थाना सलोन पर मुकदमा अपराध संख्या-72/2023 धारा-419/420/467/468/471 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।