पति-पत्नी का रिश्ता हुआ कलंकित, पत्नी ने ही पति की गला दबा कर की हत्या
1 min read
अमेठी। बीते गुरुवार की रात क्षेत्र के बेसारा पूरब गांव में अयोध्या पासी की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ ।प्रकरण के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम व सर्विलांस टीम साथ मिलकर महज 72 घंटे में अयोध्या पासी हत्याकांड में पत्नी सीतापती को आरोपी बनाते हुए घटना का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ इला मारन जी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में अयोध्या पासी हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित कोतवाली पुलिस /स्वाट/सर्विलांस टीम ने घटना का 72 घंटे में खुलासा किया।बताते चलें कि बीते गुरुवार की सुबह अयोध्या पासी का शव घर के ही पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था ।सूचना पर सीओ गौरव सिंह व प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी करते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अयोध्या पासी की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया।कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने सर्विलांस सेल के सहयोग से घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सीता पती को हिरासत में लेकर गहनता से पूंछतांछ की ।घटना का खुलासा करते हुए सीओ गौरव सिंह ने बताया कि पूंछतांछ के दौरान मृतक अयोध्या पासी की पत्नी सीतापती ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बीते बुधवार को मेरे पति गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे।शराब के नशे में घर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे ।पत्नी का कहना था कि वह अपने पति से तंग आकर गुरुवार की रात्रि में उसके सीने पर चढ़ कर दोनो हाथों से गला दबा कर हत्या कर दी तथा उसके शव को खींचकर घर के बाहर खड़ंजे पर रख दिया।कोतवाली पुलिस ने अयोध्या पासी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी सीतापती के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ।