झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
1 min read
अमेठी I
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता के निकट तिलोई मार्ग पर नहर के पास झाड़ियों के बीच खंती में भरे पानी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की मा ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सेमरौता कस्बे के निकट तिलोई मार्ग स्थित नहर पुलिया से आगे झाड़ियों के बीच एक खंती में पानी में एक युवक का शव मिलने की सूचना गुरुवार लगभग ग्यारह बजे मिली। सूचना मिलते ही शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। झाड़ियों में मिले शव से युवक की पहचान मोहनगंज थाना क्षेत्र चिलूली गांव निवासी श्रीराम पासी पुत्र मंगल उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची मृतक की माँ शिवपती देवी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए दी तहरीर में लिखा। कि उनके बेटे श्रीराम ने बीते माह अक्टूबर में गांव के ही दिलीप सिंह पुत्र शोभनाथ,धर्मेश पासी पुत्र पितई लाल एवम दयाशंकर पुत्र राम प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर विपक्षी गण रंजिश मानते थे और लगातार सुलह समझौते का दबाव बना रहे थे और उन्होंने धमकी भी दी थी कि यदि मुकदमे में सुलह नहीं करोगे तो जान से मार देंगे।
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को रिश्तेदारी जाने की बात कह कर मेरा बेटा घर से निकला था।देर रात वापस नहीं लौटने पर गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि उसका शव सेमरौता के निकट झाड़ियों में पड़ा हुआ है।इसके पूर्व घटना की सूचना पर चिलूली गांव के सैकड़ों समर्थक घटना स्थल पर पहुंच गए और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सी ओ तिलोई डा0 अजय कुमार सिंह ने शिवरतनगंज समेत इन्हौना,मोहनगंज, जायस,फुरसतगंज थाने की फोर्स के साथ ही एक बटालियन पी ए सी भी मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए।