अंतरजनदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी का खुलासा
1 min read
महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के चौपरिया बगीचे के पास से अंतरजनदीय तीन शातिर चोर एवं एसएसबी कैंप के पास से चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उनके पास से मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। सदर कोतवाली परिसर में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि चौपरिया बगीचे के पास से सत्यम निवासी हमीदनगर, कोईल निवासी धनेवा धनेई, अरबाज अंसारी निवासी धनेवा धनेई टोला गबडुआ को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार जोड़ी पायल, 26 बिछिया, तीन अंगूठी, दो कान की झाली, दो मंगलसूत्र एवं 1245 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह सभी अंतरजनपदीय शातिर चोर हैं, इसमें सत्यम गिरोह का सरगना है। पुलिस ने बताया 25 जुलाई 2022 को वादी अनिल कुमार जो पुलिस अधीक्षक महराजगंज कार्यालय सम्मन सेल में आरक्षी पद पर कार्यरत है द्वारा इनके घर से सोने व चांदी के जेवरात चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महराजगंज एसएसबी कैंप के पास सुनीता निषाद निवासी बैलवा घाट नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की झाली बरामद हुई। बीते 15 जुलाई को फेकू प्रसाद निवासी बागापार ने तहरीर दिया था कि बहू की नौकरी लगवाने के बहाने फोटो खिचवाने के लिए महराजगंज के फोटो स्टूडियो में ले गई। मंगलसूत्र एवं कान की झाली समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई। मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई तो महिला गिरफ्तार हुई। इन सभी आरोपितों को चालान कर दिया गया है।