Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

CRIME NEWS : शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार — पुलिस ने हत्या का राज खोला

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा कर नामजद शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।उ0नि0 विवेक वर्मा थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की मु0अ0सं0 03/26 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी में वांछित मौजूद होने सूचना मिली।

मौके पर मौजूद 03 अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू पुत्र राम नरेश नि0 पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष, सुग्रीव पुत्र राम समुझ उम्र करीब 42 वर्ष, दीपक पुत्र सतगुरू उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण फजलपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त जंगबहादुर उर्फ जंगू एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद अमेठी, बाराबंकी, सुलतानपुर व जौनपुर में हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में पूर्व में 12 अभियोग पंजीकृत हैं ।थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

07जनवरी को थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी अन्तर्गत गोमती नदी में रमेश पुत्र मातादीन निवासी पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी का शव मिला था ।

मृतक की पत्नी द्वारा थाना बाजार शुक्ल पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 03/26 धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम जंगबहादुर उर्फ जंगू पुत्र राम नरेश नि0 पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।

घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के द्वारा संबंधित को आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे ।

कैसे दिया घटना को अंजाम….!

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 06 जनवरी को वह लोग ग्राम पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ में नौटंकी कार्यक्रम देखने गये थे ।वहीं तीनों लोग मिलकर रमेश से पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने की योजना बनाई थी ।

योजना के अनुसार दीपक द्वारा गांव से दूर नदी के किनारे ले जाकर रमेश को शराब पिलाई जा रही थी तभी पीछे से जंगबहादुर व सुग्रीव पहुंचकर रमेश के सिर पर शराब की बोतल से मार दिये, जिससे मौके पर ही रमेश की मृत्यु हो गयी । उसके बाद वह लोग रमेश के शव को गोमती नदी में फेंककर भाग गये थे ।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »