CRIME NEWS : रिश्तों का खून… सास की हत्या में बहू का चौंकाने वाला नाम आया सामने
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी।
विगत एक जनवरी को हुई महिला की हत्या के खुलासा के बारे पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्ड़िग व विभिन्न माध्यमों से गहराई से छानबीन करते हुये उपरोक्त अभियोग में 04 अभियुक्त/अभियुक्ता के नाम उजागर हुए।
मोईन पुत्र जान मोहम्मद निवासी पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, संतोष पुत्र राम अभिलाख, बृजेश पुत्र सुरेश निवासीगण पूरे मंसूरशाह मजरे पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व अभियुक्ता सुनीता पत्नी सुरेश निवासी पूरे मंसूरशाह मजरे पूरे नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । बहू सुनीता ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सास शिवपता की हत्या किया था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है गया।
आलाकत्ल हुआ बरामद
पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा कर 02 आलाकत्ल (यूके लिप्टस व बांस का डण्डा) के साथ 04 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार को भी गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
01जनवरी को सुनीता पत्नी सुरेश कुमार निवासी पूरे मोहम्मद नेवाज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी द्वारा थाना मुसाफिरखाना पर लिखित तहरीर दी कि जमीनी विवाद की बात को लेकर सास शिवपता को ग्राम प्रधान के पति मो0 तौकीर के फार्म हाऊस पर जमीन के सम्बन्ध में बात करने हेतु बुलाकर एक राय होकर सुनीता की सास पर लाठी डण्डे से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उनकी सास शिवपता की मृत्यु हो गयी है ।
उक्त तहरीर पर थाना मुसाफिरखाना में जयवर्द्धन, हर्षवर्द्धन, जहीर उल्ला,बल्लन, मोहम्मद तौकीर ( प्रधान पति) पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे ।
अभियुक्तों का कुबूलनामा
पूछताछ में अभियुक्त मोईन ने बताया कि उसका जहीद उल्ला उर्फ जहीद से एक मुकदमा चल रहा है जो ट्रायल पर आ गया है व गवाही चल रही है । इस मुकदमे से बचने व प्रधान का चुनाव लड़ने के लिये व अपने चाचा तौहीद और दोस्त संतोष के साथ मिलकर योजना बनाया कि गांव की ही शिवपता से हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन से जमीन का विवाद चल रहा है।
अगर शिवपता की तरफ से एससी/एसटी व गंभीर धाराओं में मुकदमा गांव के प्रधान तौकीर, उनके दामाद जहीद, उनके साढू बल्लन एवं हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन के खिलाफ लिख जायेगा तो ये लोग जेल चले जायेगे और मेरे मुकदमें में मेरे हिसाब से गवाही दे देगें और मुकदमा छूट जायेगा । हर्षवर्द्धन व जयवर्द्धन जेल चले जायेगे तो बेचने के लिये जमीन मिल जायेगी ।
इसी योजना के तहत 31 दिसम्बर 2026 को मृतका शिवपता की बहु सुनीता द्वारा प्रधान पति तौकीर के पास फोन कराया गया की तुम्हारे यहां आ रहे हैं । सुनीता अपने सास को लेकर खेतों की तरफ बढी तभी योजना के अनुसार मृतका का नाती बृजेश व घटना का मास्टरमाइंड मोईन का दोस्त शोएब एक तरफ से व दूसरी तरफ से मोईन आया ।
सुनीता व उनकी सास की रेकी मोईन का दूसरा दोस्त संतोष कर रहा था, जैसे ही सुनीता व उनकी सास गांव के बाहर खेतों के पास पहुंचे कि बृजेश, शोएब व मोईन ने यूके लिप्टस और बांस के डण्डे से मारकर घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर यूके लिप्टस व बांस का डण्डा बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 02/26 धारा 103(1), 61(2), 131, 3(5), 191(2), 190 बीएनएस व 3(2)V, 3(2)V1 एससी/एसटी एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. विवेक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 श्रवण कुमार श्रीवास्तव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. का0 ओमप्रकाश पाठक थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. का0 पुनीत खोखर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. का0 मिथिलेश कुमार थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. का0 रावेन्द्र सिंह थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
अभियुक्त मोईन का आपराधिक इतिहास
(हिस्ट्रीशीटर सं0- 138A)
1. मु0अ0सं0 65/18 धारा 379, 411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 144/2018 धारा 2,3(1)यू0पी0 गैग0 एक्ट भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 273/2018 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 274/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 416/2019 धारा 395,412 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 205/2024 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 872/2018 धारा 395, 412, 504 भादवि कोतवाली नगर सुलतानपुर जनपद सुलतानपुर ।
8. मु0अ0सं0 25/23 धारा 406/504 भादवि थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर ।
9. मु0अ0सं0 558/2025 धारा 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस थाना बछरावां जनपद रायबरेली ।
खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने की ईनाम की घोषणा
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा 15,000/- रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

