CRIME NEWS : अभियुक्तों को मय आला कत्ल पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read

रिपोर्ट – विजय यादव
अमेठी, उत्तर प्रदेश ।
बीते दिनों मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में रंजिश के कारण 23 वर्षीय युवक रत्नेश मिश्रा की हत्या के मामले में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को मय आला कत्ल गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
बीते मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिंडारा ठाकुर गांव निवासी संतोष मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र रत्नेश मिश्रा उर्फ शिवा शौच के लिए नहर की पटरी पर गया था जहां पहले से घात लगा कर बैठे अभियुक्तों ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया था।परिजन घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान रत्नेश मिश्रा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने शव को रख कर प्रदर्शन किया।मामले में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक एएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह सीओ अतुल सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।
मृतक के पिता संतोष मिश्रा की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी ।घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें नामजद आरोपियों की धर पकड़ के दबिश दे रही थी।इसी क्रम में सीओ अतुल सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह एस आई श्रवण कुमार श्रीवास्तव व गोपाल मणि मिश्रा के साथ मय हमराही गश्त पर थे ।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने टीम अभियुक्तों अंकित यादव उर्फ लालू यादव उम्र करीब 21 वर्ष पंकज यादव पुत्रगण शिव पूजन यादव व शिव पूजन यादव पुत्र रामेश्वर यादव उम्र करीब 49 वर्ष निवासीगण पिंडारा ठाकुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी की गिरफ्तार कर लिया ।वही 02 नफर नाबालिग अपचारियों को नियमानुसार निगरानी में लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों अंकित यादव व पंकज यादव की निशानदेही पर पिंडारा ठाकुर गांव के पास से 01 अदद बांस का डंडा बरामद किया।पुलिस की पूंछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण मृतक को अकेला पाकर मारकर भाग गए थे। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

