CRIME NEWS : गौकशों पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई, एक गिरफ्तार – तमंचा और कारतूस बरामद, एक आरोपी फरार
1 min read

रिपोर्ट – रजनीश सिंह
अमेठी, उप्र।
पुरानी कहावत है कि पाप का घड़ा भर जाने पर उसका फूटना स्वाभाविक है, लंबे अर्से से चल रहे गौकशी के धंधे का आखिरकार भांडा फूट ही गया। गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने की फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक गौकश को दबोच लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। मौके से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे गौहर व नया पुरवा के समीप स्थित नाले के बगल झाडियो मे मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस व गौकशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब दो व्यक्ति गौकशी करने की तैयारी में लगे हुए थे जब पुलिस ने घेराबंदी करके हिरासत मे लेने की कोशिश किया तभी गौकशो ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग मे एक को घायल कर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरा दर्जनों पुलिसकर्मियो के सामने से ही भाग निकला जिसको पुलिस पकडने मे नाकाम साबित हुई पकडे गए अभियुक्त ने पूंछतांछ के दौरान अपना नाम जावेद पूरे गौहर नया पुरवा कोतवाली जगदीशपुर का निवासी बताया जिनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस व गौकशी करने के सामान भी बरामद हुए जो काफी समय से इस धंधे मे लिप्त थे।
सूत्रों की मानें तो गौकशी का धंधा काफी अर्से से फल फूल रहा था पुलिस को सफलता बहुत देर बाद मिल पाई अब देखना यह है कि फरार दूसरे आरोपी को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है तथा इस अवैध धंधे को पूर्णतया समाप्त करने मे कहाँ तक सफल होती है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि गौकशी के धंधे पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गौवध अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने के उपरांत दूसरे की तलाश के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।

