CRIME NEWS : अमेठी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो दबोचे गए, चार फरार
1 min read

रिपोर्ट- रवि नाथ दीक्षित
अमेठी, उप्र।
जायस कोतवाली क्षेत्र के सरायमहेशा गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच आमना-सामना हो गया। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोकशी की तैयारी कर रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देख बदमाश घबरा गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार बदमाश सगे भाई बताए जा रहे हैं — #आजाद और #सरताज। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और अन्य उपकरण बरामद किए। इस अभियान का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने किया। उनकी सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से गोकशी की बड़ी वारदात को होने से रोका जा सका।
गौरतलब है कि पूर्व C.O. तिलोई डॉ. अजय कुमार सिंह, पूर्व कोतवाली प्रभारी मोहनगंज धीरेंद्र कुमार यादव और शिवरतनगंज थाना प्रभारी रहते अमरेंद्र सिंह ने भी संगठित अपराधियों पर कई बार शिकंजा कसकर बड़ी सफलताएं हासिल की थीं।
अमरेंद्र सिंह थाना शिवरतनगंज और इन्हौना में रहते हुए भी उल्लेखनीय कार्रवाइयां कर चुके हैं। ऐसे अधिकारी अपनी निष्ठा, साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए जाने जाते हैं, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं।
इस मामले में एडिशनल एसपी अमेठी द्वारा दी गई बाइट…
ASP शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना जायस व स्वाट टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गोकशी की योजना बना रहे 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके उनके कब्जे से 02 तमंचा, 04 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, गोकशी के उपकरणों की बरामदगी की है। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।