राजीव गांधी पॉलिटेक्निक के प्रबंधक के वाहन पर हुआ फायर, बाल बाल बचे
1 min readअमेठी । मुसाफिरखाना कस्बा स्थित राजीव गांधी पॉलिटेक्निक के प्रबंधक के घर जाते समय उनके वाहन पर किशुनदास पुर तिराहे के रात में गोली मारी गयी। घटना में प्रबंधक बाल बाल बच गए। प्रबंधक ने कोतवाली में पहुंच कर तहरीर दी।
राजीव गांधी पॉलिटेक्निक
क्षेत्र के पूरे लक्ष्मी नारायण दूबे निवासी अमित कुमार द्विवेदी कस्बा स्थित राजीव गांधी पॉलिटेक्निक के प्रबंधक हैं। शुक्रवार की रात आठ बजे वे स्कार्पियो से घर वापस जा रहे थे। उनका वाहन भीखीपुर के पास किशुनदास तिराहे के पर पहुंचा ही था, कि बाइक सवार तीन युवकों ने वाहन पर फायर झोंक दिया। घटना में प्रबंधक बाल बाल बच गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पहले से कोतवाली में मौजूद पुलिस अधीक्षक ने घटना के बावत जानकारी लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रबंधक अमित द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें धमकी मिली थी।