बारात देखने गए व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
1 min read
अमेठी।बुधवार की शाम को घर से बारात देखने गए व्यक्ति की घर के पास ही मृत अवस्था में मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव बेसारा पूरब निवासी अयोध्या प्रसाद पासी पुत्र राम फली उम्र करीब 46 वर्ष बीते बुधवार को देर शाम घर से बारात देखने गया था।जिसके बाद वह घर वापस नही लौटा ।शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूर पर ही अयोध्या प्रसाद मृत अवस्था में दिखा जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए जानकारी हासिल की ।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।मृत व्यक्ति शराब का आदी बताया जा रहा है ।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की सूचना के आधार मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।