द्वितीय पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2022/12/फोटो-13--1024x576.jpg)
सीतापुर I
आज ब्लाक कसमण्डा के अन्तर्गत कमलापुर चीनीमिल ग्राउंड पर द्वितीय पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 /12 ओवर के तीन लीग मुकाबले खेले गए जिसमे पहेला मुकाबला दाउदपुर क्रिकेट क्लब व सुल्तानपुर मारूफ क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे सुल्तानपुर मारूफ क्रिकेट क्लब विजई रहा, दूसरा मुकाबला दरियापुर क्रिकेट क्लब व सुजौलिया क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे सुजौलिया ने विजय श्री हासिल की,तीसरा मुकाबला नवागांव क्रिकेट क्लब व हरिहरपुर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे हरिहरपुर क्रिकेट क्लब जीत दर्ज की इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य दीपक शुक्ला प्रधान धर्मेंद्र सिंह, विनोद प्रकाश मौर्या, सुनीत सिंह, बेद सिंह,अनुज बाजपेई, श्रीगोपाल शुक्ला,सुनील सिंह ,सरवन कुमार, मोनू सिंह, पूर्णेन्द्र सिंह चौहान, श्यामू सिंह, अवनीश चौधरी, सौरभ सिंह, आसिफ खान, अकील खान,अरविंद मिश्रा, सुनील त्रिवेदी, रीसू तिवारी, आदि सैकड़ो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे I