Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

साहिल ने दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ में गोल्ड जीता

1 min read

अमेठी I

बाराबंकी में चल रही मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में जिले मे बच्चों ने लगभग सभी स्पर्धाओं में सुन्दर प्रदर्शन किया है।मेजबान जिले के निर्णायकों की ओर से तमाम तरह के झंझावात पैदा करने और निर्णय देने में भेदभाव के बावजूद बच्चों ने बडी संख्या में स्वर्ण,रजत और‌ कांस्य पदक बटोरे हैं।

भादर की प्राथमिक संवर्ग की कबड्ड़ी टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर मंडलीय प्रतियोगिता में विजेता ‌का खिताब अपने नाम किया है।कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम की सांस्कृतिक टीम ने लोक नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल कर जिले के गौरव‌ और सम्मान को बरकरार रखा है।जिले के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार प्राथमिक संवर्ग की दो सौ मीटर दौड़ मे साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उच्च प्राथमिक विद्यालय भादर द्वितीय के छात्र अवशेष ने प्राथमिक संवर्ग की सौ मी और दो सौ मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया है।पचास मी और सौ मीटर की दौड़ मे भावापुर की आस्था पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।चार सौ मीटर दौड़ में लहना की महिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया है।छ सौ मीटर की दौड़ में धीरज ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।कबड्ड़ी की टीम में अनुभवी कोच ओम प्रकाश राव के नेतृत्व में नेवढिया और मवैया के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इवेंट का पहला गोल्ड हासिल किया।जूडो में वैदिकपुर के आदर्श और‌ लक्ष्मी ने गोल्ड जीता है।डिस्कस थ्रो मे कम्पोजिट विद्यालय नेवढिया के छात्र सूरज ने गोल्ड जीता है।लोकनृत्य मे कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम की टीम ने सामाजिक बुराईयों पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया ‌इस टीम का नेतृत्व लालती देवी और संध्या गुप्ता ने किया।साहिल ने चार सौ मी दौड मे भी प्रथम स्थान हासिल किया।उच्च प्राथमिक संवर्ग बालिका वर्ग कबड्ड़ी में इस्माईलपुर की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।कुश्ती मे बैधिकपुर के अंजलि और आकाश ने गोल्ड जीता है।लम्बी‌‌ कूद मे भी अमेठी के बच्चों ने गोल्ड और सिल्वर जीता है।रिले रेस मे भी अमेठी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।पूर्व मा शि संघ के अध्यक्ष अब्दुल रशीद, महामंत्री रमाकांत मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री श्री राम सोनी, जिला व्यायाम शिक्षक संदीप कुमार सिंह, बी ई ओ शिवकुमार यादव, कम्पोजिट विद्यालय भादर के इं प्र अ संजीव कुमार, देवांशु सिंह,जामवंत मौर्य, मंजीत यादव, अजय कुमार मौर्य आदि ने विजयी और‌ प्रतिभागी खिलाडियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मंडलीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभाग को गयी विकास खंड की टीम शानदार सफलता के साथ हंसी मजाक करते हुए वापस लौटी है।भादर के खिलाडियों ने एक दर्जन से अधिक पदक बटोरे हैं। प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने खेल समापन के बाद अपने टीम लीडर सुभाष सिंह को बालमखीरा भेंटकर सम्मानित किया है। मंडलीय प्रतियोगिता में विकास खंड से सौ से अधिक शिक्षको और बच्चों ने प्रतिभाग कर दो दिनों तक बाराबंकी मे अमेठी का परचम लहराया। टीम इवेंट में कम्पोजिट विद्यालय भादर,इस्माइल पुर,नेवढिया,बैधिकपुर और‌ मवैया के बच्चों ने सुंदर प्रदर्शन किया।एथलेटिक्स मे भादर द्वितीय, लहना,भदांव का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रतिभागी खिलाडियों और शिक्षकों के प्रदर्शन से खुश बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »