सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, दूसरा घायल
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2022/12/फोटो-01-दुर्घटनाग्रस्त-ट्रैक्टर--1024x768.jpg)
अमेठी I
इन्हौना थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर स्थित फोरलेन रायल ढाबे के पास रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में जोर दार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। और मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है।मृत युवक की पहचान शुधांशु पाण्डेय 28 वर्ष निवासी बालरमऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। सुधांशु पांडेय अपना ट्रैक्टर ट्राला में गन्ना लादकर हैदरगढ़ गन्ना मील में गन्ना उतारकर कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर डिवाइडर में जा घुसा और मौके पर ही ट्रैक्टर चालक सुधांशु पाण्डेय पुत्र राम नरेश पाण्डेय निवासी बालर मऊ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या की मौत हो गई जबकि वहीं सूरज पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी मेघ मऊ थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलने के महज 15 मिनट में एनएचएआई पेट्रोलिंग के राम अवध चौरसिया व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर पुलिस की मदद से ट्रैक्टर में फंसे शव को बाहर निकाला और अपनी एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। इन्हौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है मृतक के परिवारी जनों को सूचना दे दी गई है।