Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BOOK FAIR : कला अभिव्यक्ति ही नहीं समाजसेवा का भी माध्यम 

1 min read
Spread the love

 

 

 

मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्केच आर्टिस्ट नितिन महादेव को मिला लोक सेवा सम्मान

– ब्लाइंड मर्डर केस में उनके बनाए स्केच के आधार पर 500 से ज्यादा अपराधियों को जेल भेज चुकी है मुंबई पुलिस

 -जिले की मेधावी छात्रा प्रांजलि जायसवाल शिवानंद मिश्रा लाले सम्मान से सम्मानित

-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले का दूसरा दिन कला मेधा और शिक्षा को समर्पित रहा

रिपोर्ट-  गौरव अवस्थी

रायबरेली, उप्र ।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के तत्वावधान में चल रहे ‘पुस्तक मेला–2025’ का दूसरा दिन कला, प्रतिभा और शिक्षा को समर्पित रहा। रविवार को आयोजित इस सत्र में देश और जिले की दो विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में नई मिसाल कायम की हैं।

मुंबई के ख्यात स्केच आर्टिस्ट नितिन महादेव यादव को “डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। नितिन यादव ने अब तक अपने स्केच आर्ट के जरिये 500 से अधिक अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में पुलिस की मदद की है।

सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा- “कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज की सेवा का भी सशक्त साधन बन सकती है। जब मेरी बनाई तस्वीरों से अपराधी पकड़े जाते हैं, तो लगता है कि मेरी कला ने न्याय में योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा- “मुझे गर्व है कि मैं पहली बार उत्तर प्रदेश की धरती पर आया हूं और यहां इतना बड़ा सम्मान प्राप्त कर रहा हूं। ऐसे आयोजन समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देने का कार्य करते हैं और इन्हें देशभर में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”

इसी कार्यक्रम में जिले की मेधावी छात्रा प्रांजलि जायसवाल को “शिवानन्द मिश्र ‘लाले’ सम्मान” प्रदान किया गया। प्रांजलि ने इस वर्ष यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा — “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मैं अपनी पढ़ाई और मेहनत के माध्यम से समाज और देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। मुझे इस सम्मान के योग्य समझने के लिए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की मैं हृदय से आभारी हूं।”

सम्मान समारोह की रूपरेखा घनश्याम मिश्र ने रखी और मुंबई के पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। संचालन चंद्रमणि वाजपेई ने किया। पूनम त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, विशाल शुक्ला एवं विनोद कुमार शुक्ला ने नितिन महादेव को प्रतीक चिन्ह वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। डॉ प्रज्ञा अवस्थी एवं सपना तिवारी ने राम मंदिर की प्रतिकृति वैशाली यादव को भेंट की।

राकेश मोहन मिश्र, चंद्रेश मिश्रा ने प्राजंलि जायसवाल को सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्मृति न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि पुस्तक मेला 9 नवम्बर तक प्रतिदिन विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विषयों पर आयोजित होगा।

इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, कर्मचारी नेता रामेंद्र मिश्रा, लेखक डॉ केके पांडेय, किरन शुक्ला, अशोक शुक्ला, यादवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक नेता शिव शंकर सिंह, अमर द्विवेदी, प्रवेश नारायण सिंह, अनुराग पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, मुन्ना लाल साहू, लंबू बाजपेई, मनोज पांडेय बजरंगदास, विनोद श्रीवास्तव, निरुपमा बाजपेई, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहीं।

चित्रकला प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने किया प्रतिभाग

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मिथ न्यास की ओर से पुस्तक मेला स्थल पर चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विषय- मेरी प्रिय पुस्तक, मेरे प्रिय लेखक और सुरक्षित यातायात थे।

प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल, रामकृष्णा पब्लिक स्कूल, गोपाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज एवं सरस्वती बालिका मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

सभी बच्चों ने निर्धारित विषय के अनुरूप अच्छे चित्र बनाए हैं। डेढ़ घंटे चली प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों ने पुस्तक मेला में लगाए गए स्टॉल का भी भ्रमण किया।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »