CRIME NEWS : गौरीगंज में गोलीकांड, 25 वर्षीय युवक घायल
1 min read

पुलिस ने तीन टीमों को लगाया तलाश में
रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के मंशापुर गूजरटोल गांव में सोमवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, पैंगा गांव निवासी अंकित सिंह (25) अपने गांव के बाहर मौजूद था, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। फायरिंग में अंकित के हाथ और पैर में गोली लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा दिये गये आवश्यक आदेश-निर्देश 
थानाक्षेत्र गौरीगंज अंर्तगत एक व्यक्ति अंकित सिंह को कुछ कार सवार बदमाशों द्वारा गोली मार कर घायल कर देने से संबंधित घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा निरीक्षण किया गया।
प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज को घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घायल युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बदमाशों की तलाश में तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं।

