AMETHI UPDATE : किसानों को DAP खाद न मिलने पर सड़क पर उतरे सपाई
1 min read

रिपोर्ट- विजय कुमार यादव
अमेठी, उप्र।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में सपाइयों ने खाद की किल्लत को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बुआई के समय किसानों के सामने खाद का संकट-जयसिंह
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि इस समय आलू मटर गेहूं सहित तमाम फसलों की बुआई प्रगति पर है किसान DAP व यूरिया की समस्या से जूझ रहा है गोदामों पर खाद नदारद है किसान सुबह शाम गोदामों का चक्कर काट रहा है और खून की आंसू रो रहा है।
कुछ एक केंद्रों पर खाद आती भी है तो कर्मचारियों की मिली भगत से कालाबाजारी हो जाती है जहां किसानो का शोषण हो रहा है सरकार किसानो को खाद तक तो दे नही पा रही है किस मुंह से आय दोगुनी करने की बात करती है। वर्तमान की भाजपा सरकार किसानो के साथ साथ हर मुद्दे पर फेल है।
सपा नेता जयसिंह ने कहा कि बाजारों में जमा खोरी कर दुकानदारों द्वारा खाद को मनमानी रेट पर बेंचकर कालाबाजारी कर किसानो का खून पी रहें हैं,किसानो के खेत की नमी निकल रही है जिससे फसल की बुआई में देरी हो रही है हम सरकार से मांग करते हैं किसान हित में जल्द सरकारी गोदामों पर DAP व उर्वरक खाद बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराकर किसानों की समस्या का समाधान करें।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मनीराम वर्मा,मनु पाल,मो.रज्जाब,सुरेश कश्यप, राम अचल,रामकैलाश, दीपक मौर्य,अंकुश कोरी,अंकित चौधरी सौरभ,अनिल,कमलेश,अशोक यादव,पीयूष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

