Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

POLITICLE NEWS : जनसुनवाई के दौरान सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र ।

सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने दो दिवसीय (26 व 27 अक्टूबर) अमेठी -रायबरेली,क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज 27 अक्टूबर सोमवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय, गौरीगंज में जनसुनवाई के दौरान लोगों से मिले। सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक चली इस जनसुनवाई में लोगों की भीड़ उमड़ी। क्षेत्रवासियों ने सांसद से अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका उन्होंने तत्परता और संवेदनशीलता से समाधान किया।

जनसुनवाई के दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता, महिलाएं, किसान, व्यापारी और वकील सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने सांसद किशोरी लाल शर्मा के विकासपरक कार्यों, जनसंपर्क की सरल शैली और आमजन से जुड़े रहने के स्वभाव की सराहना की।

लोगों ने कहा कि सांसद ने अल्प समय में अमेठी को नई दिशा दी है — चाहे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा हो या जनसुविधाओं का विस्तार, हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जनसंपर्क कार्यालय का यह खुला संवाद जनविश्वास को और सुदृढ़ करता है।

इनसेट-

अपने तो अपने होते हैं…..

सांसद किशोरी लाल शर्मा जी ने आज लंबी बीमारी से जूझ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा से उनके गौरीगंज स्थित निवास पर भेंट की। सांसद जी ने उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी और परिवारजनों का हालचाल लिया।

इससे पूर्व उनके छोटे भाई संतोष के घर जाकर लखनऊ में भी उन्होंने मिश्रा जी से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया था।

अपने पुराने साथी के प्रति यह आत्मीयता सभी के लिए भावनात्मक क्षण बन गई। सांसद ने कहा — “अपने तो अपने होते हैं, कार्यकर्ता और नेता परिवार के समान हैं।” उन्होंने श्री मिश्रा और उनके परिवार को हर संभव सहायता एवं आवश्यक मदद का पूरा भरोसा दिलाया।

सांसद ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि पार्टी परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा है। सांसद ने सेवानिवृत शिक्षक कमलाकर मिश्र की पत्नी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को सांत्वना दी।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »