UP T-20 लीग सीजन-3 का भव्य समापन, मौजूद रहे सीएम योगी
1 min read

विशेष रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
लखनऊ उप्र ।
‘भारत रत्न’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश टी-20 लीग सीजन-3 का शानदार समापन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फाइनल मुकाबले के रोमांचक माहौल का आनंद लिया और खिलाड़ियों से सीधा संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्टेडियमों, मिनी स्टेडियमों और खेल अकादमियों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यूपी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।
UP T20 लीग ने क्रिकेट प्रेमियों को न सिर्फ रोमांचक मुकाबले देखने का मौका दिया बल्कि प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी उपलब्ध कराया। इस बार सीजन-3 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीता।
समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, कोचों और आयोजकों को सम्मानित भी किया गया। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण नारों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने माहौल को और अधिक यादगार बना दिया।

