Wrestling : अखाड़े में गूंजे दांव-पेंच, पहलवानों ने जीता दर्शकों का दिल
1 min read

रिपोर्ट – रजनीश सिंह
अमेठी, उप्र ।
गत वर्षों की भांति कस्बा जगदीशपुर में दशहरा मेले के दूसरे दिन आयोजित विराट दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने धूम मचाते हुए अपनी कला का जौहर दिखाया।
विकास खंड के अंतर्गत स्थित रामलीला मैदान मे आयोजित विराट दंगल के अध्यक्ष मान तिवारी ने अपनी मेहनत व लगन से गत वर्षो की अपेक्षा इस बार दंगल के कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया जिसकी क्षेत्र मे भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
आयोजित दंगल मे राजस्थान, मध्यप्रदेश, अयोध्या, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, दिल्ली आदि दूर दराज के शहरों से आए पहलवानों ने अपनी कला अद्धभुत प्रदर्शन किया जिसका उत्साहवर्धन करते हुए दर्शको ने जमकर तालियां ठोंकी।
अंतिम कुश्ती वाराणसी से आए लालजी तथा दिल्ली के पहलवान सारिक के बीच कडी टक्कर देखने को मिली अंतोगत्वा इस कुश्ती मे दोनो पहलवान बराबरी पर रहे जिस पर इक्कीस हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।
इस कार्यक्रम मे मेला प्रबंधक कैलाश नाथ तिवारी, रामलीला अध्यक्ष पीके सिंह,एडवोकेट प्रवीण तिवारी आदि सहयोगी रहे। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, राकेश विक्रम सिंह, सुरेश पासी, रामहेत वैश्य, सोनू यज्ञसैनी, अजीत कौशल, प्रदीप तिवारी, प्रदीप सिंघल, बृजेश तिवारी, सुशील वैश्य आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम अभिनव कनौजिया,क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ डटे रहे।