कच्ची छत ही भविष्य बनकर रह गया गरीबों का भाग्य, नहीं मिला पीएमएवाई का लाभ
1 min read
सीतापुर I ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी को सुविधा शुल्क देने मे असमर्थ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रखा जा रहा है I जबकि अमीर और पैसे वाले परिवार को एक साथ कई आवास मुहैया कराये जा चुके हैं I
बता दे कि पिसांवा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम चौकनिया मे आज भी कच्चे और मिट्टी से निर्मित घर बहुतायत देखे जा सकते हैं,क्योंकि इस गांव मे ग्राम प्रधान की तानाशाही के चलते गरीबों को आवास नही दिये गये हैं I इनमें कई परिवार ऐसे भी हैं जो सिर्फ फूस की झोपड़ी मे रहने को विवश हैं I
चौकनिया निवासी संदीप अर्कवंशी, अनूप, सुशील, कौशल,रामकुमार, मुलायम,आदि लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन किया था मगर आज तक आवास नही मिला है I जबकि ग्राम प्रधान के परिवार के लोगों के कई कई आवास मंजूर किये जा चुके हैं, ऐसे ही दर्जनों लोग कच्चे व फूस की झोपड़ी में जीवनयापन करने को विवश हैं, खण्ड विकास कार्यालय में बार बार प्रार्थनापत्र देने के बावजूद किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों ने इन लोगों को इनका हक दिलाने का कोई प्रयास नही किया I ये वो गरीब परिवार हैं जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं I इनकी कमाई इतनी नही हो पाती है जिससे ये लोग अपने परिवार के लिये एक छत की व्यवस्था कर सकें I जैसे ही मोदी सरकार ने गरीबों के लिए पक्का आवास देने की योजना को संचालित किया तभी से इन लोगों मे आशा की किरण नजर आई थी I परन्तु गांव की विरोधी मानसिकता वाली राजनीति इनके मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है I
इस प्रकरण को लेकर चौकनिया गांव के प्रधान बचान सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान की लापरवाही के चलते गरीबों को आवास नही मिल सका है I चूंकि इस समय गांव मे विकास कार्यों मे खर्च करने वाले सरकारी फंड मे भारी कमी है I इसलिये योजनाओं को मूर्तरूप नही मिल रहा है I मगर जैसे ही सरकार पुनः आवासीय योजनाओं के लिए कार्य शुरू करेगी वैसे ही इन लोगों आवास मुहैया कराये जायेंगे I