शिक्षिका ने रुढि़यों को तोड़कर सहपाठी से की अंतर्जातीय विवाह
1 min read
हाल ही में उत्तर प्रदेश के विकास खंड भादर में हुआ एक अंतर्जातीय विवाह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।एक शिक्षिका ने अपनी जिंदगी के रास्ते खुद तय किए और रुढि़यों को तोड़कर अपने छात्र जीवन के साथी युवक के सात फेरे लेते हुए जाति और परिवार बंधन तोड़कर विवाह किया।
परिणय सूत्र में बंधे ये दोनों नवयुगल स्वाध्याय, साहित्य अध्ययन और खेल के शौकीन हैं। वैवाहिक आयोजन की रश्में विकास खंड भादर की खेल धरती नगरडीह से शुरु हुई और प्रतापगढ़ जनपद के कटरा लालगंज कस्बे में सम्पन्न हुई।विवाह के लिए ससुराल पक्ष को दिए जाने वाले दहेज और उपहारों का सारा इंतजाम स्वयं दुल्हन बनीं शिक्षिका ने किया।
वैवाहिक आयोजन में ब्लाक संसाधन केन्द्र भादर की ओर से जामवंत मौर्य और दादा चन्द्र हास सिंह ने अभिभावक की भूमिका निभाई।एस आर जी बच्चा राम वर्मा,अटेवा के जिला संयोजक मंजीत यादव, पूर्व मा शि संघ के ब्लाक अध्यक्ष कपिलेश यादव, मंत्री देवांशु सिंह, अवनीश वर्मा, रोहित प्रताप सिंह,विजयशंकर सिंह, सुनील जायसवाल, वीरेन्द्र बहादुर यादव,प्रदीप कुमार शुक्ल, सरोजमती यादव आदि ने ( प्रीती- नागेन्द्र ) दम्पत्ति को नव वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।