उन्नत खेती के लिए मिटटी की जांच जरुरी
1 min read
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश गोष्ठी का आयोजन राजकीय बीज भण्डार सिंहपुर में आयोजित हुआ I जिसमे कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि के लिए मिटटी की जांच कराना जरुरी बताया है|फसल अवशेष प्रबंधन पर जानकारी देते हुए एनएफएसएम के सलाहकार अशोक कुमार दुबे ने बताया कि किसान भाई बुवाई में सुपर सीडर से सीधी बुवाई करें।
कृषि वैज्ञानिक डॉ पवन कुमार वर्मा ने किसानो को संबोधित करते हुए बताया की लगातार कृषि में रासायनिक खादों के उपयोग के चलते हमारी भूमि बीमारू हालत में जा पहुंची है ऐसे में हमारी उपज पर तो बुरा असर पडा ही है साथ ही हमारे उत्पादों की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है ऐसे में पोषक तत्वों की अनियमितता के बारे में जानकारी के लिए मिटटी की जांच आवश्यक है I जांचोपरांत परिणाम के अनुरूप उर्वर्कों के प्रयोग से जहां अच्छा लाभ मिलेगा वही अपव्यय से मुक्ति मिलेगी| बी० टी० एम० नीरेश कुमार ने किसानों को कतार में बुवाई के फायदों को विस्तार से बताया |बीज गोदाम प्रभारी डा पवन वर्मा ने कृषि निवेश पाने के लिए कृषक पंजीयन तथा कृषक पारदर्शी योजना के बारे में किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक अर्जुन सिंह भदौरिया ,रोहित जायसवाल टी ए,दिव्य प्रकाश मिश्र,राम प्रताप मौर्य,धीरेंद्र कुमार तिवारी,अमर बहादुर सिंह,कमलेश सिंह,अर्जुन मौर्य, धर्मराज, राम फेर पासी, रवी यादव सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे |