ग्राम प्रधान ने डीएम से की नियम विरुद्ध भुगतान की शिकायत
1 min readअमेठी। जिले में गांवों के विकास और ग्रामीणों का जीवनस्तर उठाने के लिये चलायी जाने वाली शासकीय योजनाओं को जमीन पर उतारने का जिम्मा ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग के पास है। जाहिर है जिला योजना की भारी भरकम धनराशि खर्च करने की ज़िम्मेदारी भी इन्हीं विभागों पर है। जिले में डीपीआरओ और आडीटर रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं। जिले में मची लूट और भ्रष्टाचार का मामला जिलाधिकारी कार्यालय से होता हुआ उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है।
अब ताजा मामला जिले के शुकुलबाजार ब्लाक के इक्काताजपुर ग्राम पंचायत से सामने आया है। उक्त गांव की निर्वाचित ग्राम प्रधान विमला देवी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से शिकायत की है कि उनके वित्तीय अधिकार निलंबित करते हुये ग्राम पंचायत के खाते के संचालन हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। अब उक्त टीम बैंक में अपने हस्ताक्षर अप्रूव्ड न कराकर उनके और पूर्व में सचिव रहे मुकेश कुमार के पहले से अप्रूव्ड हस्ताक्षर से डोंगल लगाकर भुगतान कर रहे हैं। इसके साक्ष्य के तौर पर विमला देवी ने बैंक आफ बड़ौदा शुकुलबाजार शाखा प्रबंधक की टिप्पणी भी शिकायत के साथ संलग्न की है।अपनी शिकायत में प्रधान विमला देवी ने अपने विरूद्ध किसी गहरी साज़िश की आशंका जाहिर करते हुए इसे गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान पंचायत सचिव मंजीत सिंह का षड्यंत्र बताते हुये जांच व कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।