ईडी ने की पूर्व मंत्री की 05 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
1 min readलखनऊ I
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ईडी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद गायत्री प्रजापति के परिवार के सदस्यों की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईडी ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान अमेठी के विभिन्न हिस्सों में एक वाणिज्यिक परिसर समेत पांच संपत्तियां जब्त की हैं। उन्होंने कहा कि 2.5 करोड़ रुपये का वाणिज्यिक परिसर जबकि 1 करोड़ रुपये कीमत की एक अन्य जमीन है। मंत्री के बेटे और दो बेटियों के नाम पर तीन जमीनें भी बुधवार को कुर्क की गई थीं। अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में पूर्व मंत्री की कुछ और संपत्तियां भी जांच के दायरे में हैं। उनपर भी जांच के बाद कार्रवाई की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले गायत्री प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों की 60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। जानकारी के मुताबिक ईडी ने 15 जनवरी 2021 को पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। ईडी ने लखनऊ, कानपुर में उनके और परिवार के सदस्यों व सहयोगियों के 7 स्थानों पर तलाशी के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया था। बता दें कि गायत्री प्रजापति वर्ष 2012-2017 से समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान खनन मंत्री थे। मार्च 2017 से जेल में हैं। वर्ष 2016 में एक महिला ने उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था।