बिना निरीक्षण किए बीडीओ ने 27शिक्षकों को बूथ ड्यूटी से किया गैर हाजिर
1 min read
अमेठी।
विधानसभा की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए चार दिसम्बर को अंतिम विशेष अभियान के दौरान बीडीओ जामो की मनमानी रिपोर्टिंग पर पूर्व माशिसंघ ने गहरी नाराजगी जताई है I और बीडीओ की शिकायत सीडीओ,डीएम और राज्य निर्वाचन आयोग से की है। विधानसभा की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए चार दिसम्बर को अंतिम विशेष अभियान के दौरान एक जिम्मेदार अधिकारी की गैर जिम्मेदाराना हरकत उस समय उजागर हो गया, जब बिना निरीक्षण के ही 27 बूथ ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को अनुपस्थित कर दिया है I जिस से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने रोष जताया है I इसकी शिकायत जिलाधिकारी, सीडीओ एवं राज्य निर्वाचन आयोग से किया है I बिना निरीक्षण किए बीडीओ ने 27शिक्षकों को पोलिंग बूथ की ड्यूटी से अनुपस्थित कर दिया है।बी डी ओ की निरीक्षण रिपोर्ट मे क्रमांक 19पर अंकित रमाशंकर यादव सेवानिवृत्त हो चुके हैं।क्रमांक 26पर अंकित अतुल कुमार सिंह जनता इंटर कालेज अहद मे तैनात हैं,यहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।क्रमांक 27 पर अंकित मनोज कुमार का स्थानांतरण अन्य जनपद मे हो गया है।बी डी ओ ने अपनी मनमानी निरीक्षण रिपोर्ट मे सबको अनुपस्थित किया है। पूर्व मा शि संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया और महामंत्री रमाकांत मौर्य ने सीडीओ को शिकायत देकर फर्जी रिपोर्टिंग की जांच और कार्रवाई की मांग की है।