मामूली कहा-सुनी बनी दो सगी बहनों के मौत का कारण
1 min readअमेठी I
अभागे पिता को क्या पता था कि बेटियों को डांटना, उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा कि दो बेटियों की जान की कीमत चुकानी होगी I मामला अमेठी जिले के थाना मोहन गंज के ग्राम फूला का है I मंगलवार की शाम करीब 8:00 बजे शिव दर्शन मौर्य किसी बात को लेकर अपने घर में अपनी बड़ी बेटी शिव कुमारी 27 वर्ष से कहासुनी हो गई I जिससे नाराज होकर घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं में शिव कुमारी ने छलांग लगा दी, उसके पीछे उसकी छोटी बहन शिव कांति उम्र 18 वर्ष ने भी उसे बचाने के चक्कर में कुएं में छलांग लगा दी I इसी बीच उसकी तीसरी बहन चंद्र कांति उम्र 15 वर्ष बीच-बचाव करते हुए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन वह झाड़ में फंस जाने से गिरने से बच गई I परिवार वालों द्वारा आनन फानन दोनों बहनों को कुएं से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई ले जाया गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया I स्वास्थ्य विभाग वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है I प्रभारी निरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ल ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है I मामूली कहासुनी में यह घटना हुई है मामले की जांच की जा रही है I दोनों सगी बहनों की मौत से परिजन सदमे में हैं I शिव दर्शन के 6 पुत्रियां एवं एक पुत्र है I बेटा दिल्ली में रहता है I मृतका शिव कुमारी अभी कुछ दिन ही पहले अपनी ससुराल से मायके आई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी छोटी सी गलती उसके और छोटी बहन के मौत का कारण बन जाएगी I