चार शातिर महिला अपराधी को नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
बाराबंकी I
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ताओं पुष्पा देवी उर्फ पिन्की पत्नी प्रदीप उर्फ राजू निवासी मूलपता शान्तिनगर थाना मुफास्पिल जनपद बम्सर बिहार प्रान्त व हालपता गोरखपुर धर्मशाला जनपद गोरखपुर , प्रिया देवी पत्नी समराज गोस्वामी निवासी मूल पता रामगढ़ रांघी झारखण्ड प्रान्त व हालपत गोरखपुर धर्मशाला जनपद गोरखपुर, सुनीता पत्नी बीरू निवासी मूलपता बिहियां बिहार प्रान्त व हालपता गोरखपुर धर्मशाला जनपद गोरखपुर , सुषमा देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी मूलपता डेहरी अनसुन बिहार प्रान्त व हालपता गोरखपुर धर्मशाला जनपद गोरखपुर को बस स्टाप बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के कब्जे से चोरी के एक अदद मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सहारा कान का व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तागण का एक गिरोह है जो बस आदि में बैठकर चलती है और योजनाबद्ध तरीके से बस आदि में चढ़ते समय भीड़ में छलपूर्वक झांसा देकर लोगों का पर्स चोरी कर लेती है। अभियुक्तागण ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बस में चढ़ते समय एक महिला को झांसा देकर पर्स से जेवरात निकाल ली थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर भादवि पंजीकृत है।