535 ग्राम अवैध हिरोईन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअमेठी I
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत उ0नि0 विनोद कुमार वर्मा व उ0नि0 राम बहादुर थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र गुलाम मोहम्मद नि0 नेवाजगमढ़ मजरे कोटवा थाना इन्हौना जनपद अमेठी को ग्राम खरावां के पास से समय लगभग 4:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा फैज मोहम्मद पुत्र महफूज नि0 गढी मोहक्कम थाना शिवरतनंगज जनपद अमेठी को ग्राम गढी के पास से समय लगभग 04:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ शानू के कब्जे से 210 ग्राम अवैध हिरोईन व 01 अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त फैज मोहम्मद के कब्जे से 325 ग्राम अवैध हिरोईन बरामद हुआ है । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।