स्काउट और गाइड कार्यक्रम से युवाओ में देश व समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव उत्पन्न होता है-नीरज सिंह
1 min read
अमेठी I
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वधान में श्री त्रियुगी सिंह इंटर कॉलेज, सूरतगढ़, जामों, अमेठी में स्काउट और गाइड का प्रगतिशील प्रशिक्षण, प्रवेश, प्रथम और द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर के समापन का आयोजन किया गया ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कालेज के प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह जीवनोपयोगी गतिविधि उन्हें सर्वांगीण रूप से विकास कर स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का उत्तरदायी नागरिक बनने में मदद करती है। इससे चरित्र, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, निःस्वार्थ सेवा की भावना उत्पन्न होती है I
स्काउट/ गाइड अनन्य देशभक्त होता है ,विषम से विषम परिस्थितियों में भी साहस से काम लेता है । इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउटिंग व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से लड़कों के शारीरिक और नैतिक दोनों गुणों को विकसित करता है। ऐसे में इसे स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा का एक आवश्यक हिस्सा माना जाना चाहिए।
शिक्षा को कभी भी केवल पुस्तकों के शिक्षण तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। इसका उद्देश्य संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। इसलिए शिक्षण संस्थानों में स्काउटिंग का स्थान बहुत ऊँचा होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका राधिका गुप्ता ने किया I प्रशिक्षक के तौर पर उनके सहयोगी के रुप में निखिल सिंह मौजूद रहे I दोनों प्रशिक्षकों ने सभी स्काउट और गाइड के स्काउटिंग विषयो जैसे – स्काउटिंग का इतिहास, परिभाषा, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडागीत, ध्वज की जानकारी, टोली विधि, प्राथमिक सहायता, पाक कला, विपरीत परिस्थितियों हेतु टेंट निर्माण, कलर पार्टी आदि, विषयो का विद्वत प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज के बच्चों ने भी खूब बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया Iकार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । और विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिका ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया गया।