भू-माफियाओं की पौ बारह, मुख्यमंत्री आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
1 min read
सीतापुर I सीतापुर-लखीमपुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित शाहमहोली में गाटा संख्या 1082 ग्राम समाज की एक एकड़ से अधिक जमीन के पड़ोस में भू माफिया द्वारा खरीदी गई जमीन से सटी हुई है,और भू माफिया ने ग्राम समाज की जमीन पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है I किसान मंच द्वारा इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी सीतापुर सदर को पांच माह पूर्व ज्ञापन दिया गया था I जिसकी जांच तो की गई परंतु उसे ठंडे बस्ते में डाल कर भू माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई I ग्राम समाज की जमीन पर आम की बाग है,जिसमें लगे पेड़ों को भू माफिया द्वारा जड़ों में तेजाब डालकर सुखाने का काम किया जा रहा है जिसमें कई पेड़ सूख गए है I यहां के निवासियों द्वारा आपत्ति करने पर उन्हें धमकियां देकर भू माफिया उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है I इस प्रकरण में कोई भी कार्यवाही न होने के कारण आज दो दिसंबर से इसी बाग में ग्रामीणों के साथ किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, जिला संयोजक अंबुज श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह व सन्तोष पाण्डेय तहसील उपाध्यक्ष द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया I जिला प्रशासन से मांग की गई है कि भू माफिया के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ग्राम समाज की जमीन से उसका अवैध कब्जा न हटने तक धरना जारी रहेगा I धरना स्थल पर शत्रोहन गुप्ता पूर्व प्रधान,सफीक, गिरजा शंकर, सोनू, पूरन,बल्लू,राजन श्रीवास्तव, हसरत, संदीप, हरिपाल, रफीक, नुरुद्दीन, उमाशंकर,बब्ली, रामहेत, जफर, गौतम, गुड्डू,निशा देबी, इस्लाम, साबिर,पवन, चन्द्रभान, धीरज, लाल जी मौर्य,संतोष कुमार, अनूप कुमार,नईम गाजी, भारत प्रसाद विश्वकर्मा,सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे I