नगर निकाय चुनाव में आरक्षण में धांधली का आरोप लगाया
1 min read
बाराबंकी I डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों एवं अन्य अधिवक्ताओं के साथ एक अधिवक्ता दल जिलाधिकारी से मिलकर हाल ही में होने वाले नगर पंचायत चुनाव में वार्ड के चुनाव में आरक्षण में , सही मानक ना प्रयोग करने का आरोप लगाया कि जो
आरक्षण सूची जारी की गई है उसमें संवैधानिक नियमों का घोर उल्लंघन करके अनुसूचित जाति के लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने तथा चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सभी नगर निकायों में नियमानुसार आरक्षण जारी नहीं किया गया है जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी बाराबंकी से मिलकर आपत्ति दाखिल किए हैं और मांग किए हैं कि शीघ्र आरक्षण कोटा पूर्ण नहीं किया गया तो माननीय उच्च न्यायालय बेंच लखनऊ में गैर संवैधानिक आरक्षण सूची के विरुद्ध रिट याचिका दाखिल की जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आरपी गौतम एडवोकेट जिला संयोजक डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच बाराबंकी, अनिल गौतम, केके गौतम एडवोकेट, कमलेश कुमार एडवोकेट, मंसाराम चौधरी एडवोकेट, संत कुमार एडवोकेट, के वी सिंह यादव, आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।