अधिवक्ता अपने मुवक्किल की हिम्मत होता है- जिलाधिकारी
1 min read
अमेठी I आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों एवं अन्य अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बार व बेंच के आपसी समन्वय से कार्य करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बताते चलें कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में आज जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों व प्रशासनिक अधिकारियों मध्य बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिवक्तागणों से अपील करते हुए कहा कि बार व बेंच के आपसी समन्वय से कार्य करते हुए गरीबों के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेवजह न्यायिक कार्य स्थगन का प्रस्ताव ना दें इससे न्यायिक कार्य बाधित होता है और गरीब व्यक्तियों को बार-बार न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उनका न्याय प्रक्रिया से भरोसा भी कम होता जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे गरीब व्यक्ति को समस्या हो। उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्य स्थगन के लिए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से प्रस्ताव दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिवक्तागणों से अपील करते हुए कहा कि न्यायालय चलाने के पक्ष में सोचे, उसे रोकने के पक्ष में न सोचे, बिना किसी कारण के न्यायालय स्थगन का प्रस्तावना दें। उन्होंने कहा कि वकील अपने मुवक्किल की हिम्मत होता है किसी भी हाल में अपने मुवक्किल का भरोसा ना तोड़े। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर तिवारी ने फर्जी एफआईआर व जुर्माना लगाए जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित प्रकरण की जांच कराए जाने हेतु बार एसोसिएशन के 2 सदस्यों सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिवक्तागणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है, किसी अधिवक्ता बंधु को यदि कोई समस्या है तो वह सीधे जिलाधिकारी को अवगत कराए, किंतु न्यायिक कार्य बाधित ना करें। उन्होंने कहा कि बार व बेंच के आपसी समन्वय से आम जनता के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराते हुए न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं जिससे आम जनता का भरोसा बना रहे। बैठक के अंत में सभी अधिवक्तागणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगे से बार व बेंच के आपसी समन्वय से न्यायिक कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, जिला बार एसोसिएशन अमेठी के अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी, जिला बार एसोसिएशन अमेठी के अन्य सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्तागण सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।