आखिर इस कंपनी पर कब होगी कार्रवाई !
1 min read
सुल्तानपुर I
आखिर जिले का कौन अधिकारी इस कंपनी को बचा रहा है I भर्ती घोटाले में एक कर्मचारी हुआ सस्पेंड अभी तक नहीं हुई संबंधित फर्म पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है I
लेन-देन के आरोप में लेखाधिकारी पर हो चुकी है कार्रवाई मामले में एफ आई आर दर्ज हुई है I
एडवेंड इन्फोमैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये कंप्यूटर ऑपरेटरों की संविदा पर भर्ती होनी है I
सूत्रों की मानें तो अभियान के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में घोटाले की आशंका व्यक्त किया जा रहा है I
शिक्षा विभाग के डबल एओ के अनुसार जिले के सभी 15 ब्लाकों के बीआरसी कार्यालय पर क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर का चयन होना था I अभ्यर्थियों के ऑनलाइन की जिम्मेदारी सेवायोजन कार्यालय को मिली थी I क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर पद के लिये आवेदन 256 अभ्यार्थियों ने किया था I लेकिन 256 अभ्यर्थियों में 209 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है I
अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त डबल एओ के अनुसार कागजों में त्रुटि होने के चलते किया गया । केवल 47 अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा गया है I
जिसमें से महज 37 अभ्यर्थी ही फाइनल इंटरव्यू में पहुंचे I 209 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त होना चर्चा का विषय बन गया है I कहीं चहेतों को नौकरी देने के लिये तो नही खेल कर दिया गया I चहेतों को बचाने के लिए अब भी अधिकारियों का खेल जारी है I