स्काउट गाइड देश भक्त एवं साहसी होते हैं-डॉ0 फूलकली
1 min read
अमेठी I
आज सेन्टमेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्काउट और गाइड के प्रवेश, प्रथम एवम द्वितीय सोपान के समापन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाचार्या / जिला आयुक्त (गाइड) डॉ० फूलकली गुप्ता रहीं एवं विशिष्ट अतिथि ग्रैसियस जोसेफ, प्रधानाचार्य सेंट जोसेफ कालेज लखनऊ एवं पी०जे थामस कार्यक्रम अध्यक्ष रहे। मुख्य अतिथि डॉ फूलकली ने कहा कि स्काउट गाइड अनन्य देशभक्त होता है,विषम से विषम परिस्थितियों में भी साहस से काम लेता है । कार्यक्रम का संचालन शशांक यादव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), ने किया ।
प्रशिक्षक के रूप में धनंजय तिवारी, आंचल जायसवाल ने सभी स्काउट और गाइड के स्काउटिंग विषयो जैसे – स्काउटिंग का इतिहास, परिभाषा, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडागीत, ध्वज की जानकारी, टोली विधि, प्राथमिक सहायता, पाक कला, विपरीत परिस्थितियों हेतु टेंट निर्माण, कलर पार्टी आदि, विषयो का विद्वत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या बिंदु त्रिपाठी (प्रधानाचार्या) ने भी सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । और विद्यालय की शिक्षिका सरला, रणवीर यादव, शिवम शुक्ला, साधना, बीनू, प्रिया श्रीवास्तव, राखी, आंँचल, आयुषी, राजेन्द्र, मनाली सिंह, तान्या, शगुन उपाध्याय, सरगम, अंशिका, प्रियांशु इत्यादि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया गया।